खंडवा: यहां बेटियों को है बराबरी का अधिकार, 500 साल से यहां दुल्हन लेकर जाती है बारात

भोपाल। मप्र एक ऐसा राज्य है जहां, कई परंपराएं हैं। इन परंपराओं में से कुछ अजब-गजब हैं तो कुछ काफी प्रेरणादायक। एक ऐसी ही परंपरा खंडवा जिले के पाटीदार समाज में बीते 500 साल से जारी है। यहां लड़कियां घोड़े पर सवार होकर बारात दूल्हे के घर लेकर जाती हैं।
लड़के घोड़ी पर चढ़कर ले जाते हैं बारात
आमतौर पर हमने देखा है कि लड़के घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात दूल्हन के घर लेकर जाते हैं। लेकिन खंडवा की यह परंपरा हमें बहुत सारे सिख सिखाती है। भारत में एक तरफ जरूर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा दिया जाता है। लेकिन वास्तविकता से हम सब वाकिफ हैं कि बेटियों को किस तरह से देखा जाता है।
क्या कहते हैं समाज के लोग
पाटीदार समाज के लोग इस परंपरा को लेकर कहते हैं कि हम 400-500 साल पहले से इसे मानते आ रहे हैं। देश में बेटियों के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता। हम अपनी परंपरा के माध्यम से ये संदेश देना चाहते हैं कि बेटियों को भी समान अधिकार मिलना चाहिए।
आम शादियों की तरह ही इसमें शामिल होते हैं बाराती
यहां दुल्हन घोड़े पर सवार, हाथों में तलवार और सिर पर साफा बांधकर अपनी बारात लेकर जाती हैं। आम शादियों की तरह ही इसमें बाराती शामिल होते हैं और नाचते गातें हुए दुल्हें के घर जाते हैं।