पुडेचरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले

पुडुचेरी, पांच जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38,300 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मंगलवार को सुबह दस बजे तक समाप्त हुये 24 घंटे में 3827 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आये हैं ।
विभाग ने बताया कि संघ शासित प्रदेश के चार क्षेत्रों में से किसी में भी संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि नहीं हुयी है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 31 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं ।
कुमार ने बताया कि प्रदेश में मरने वाले और संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.66 प्रतिशत एवं 97.37 प्रतिशत है।
निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी में 373 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 37292 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
संक्रमण के कारण प्रदेश में अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है ।
भाषा रंजन
रंजन नरेश
नरेश