सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दिखे 'गजराज', गलियों में घूमते 2 हाथी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दिखे 'गजराज', गलियों में घूमते 2 हाथी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दिखे 'गजराज', गलियों में घूमते 2 हाथी

गरियाबंद: फिंगेश्वर की गलियों में घूमते देर रात हाथी घूमते दिखे। दो हाथी फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगे CCTV कैमरे में दिखे हैं। दरअसल गरियाबंद और आसपास के क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से हाथियों के अलग-अलग झुंड घूम रहे हैं। कल रात ऐसे ही दो दंतैल हाथी फिंगेश्वर की गलियों में घूमते हुए सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए। हाथियों का दल दो घण्टे फिंगेश्वर शहर में मौजूद रहा। इस दौरान वह धान संग्रहण केंद्र में भी घुसा, उसके बाद शहर से होते हुए सरकड़ा, बिडोरा गांव की तरफ बढ़ गया। फिलहाल हाथियों की लोकेशन खुरसा गांव के आसपास बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article