45th International Kolkata Book Fair : कोलकाता पुस्तक मेले में रोजाना पहुंच रहे है इतने लोग

45th International Kolkata Book Fair : कोलकाता पुस्तक मेले में रोजाना पहुंच रहे है इतने लोग 45th International Kolkata Book Fair : So many people are reaching Kolkata Book Fair daily SM

45th International Kolkata Book Fair : कोलकाता पुस्तक मेले में रोजाना पहुंच रहे है इतने लोग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी में आयोजित 45वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के शुरुआती पांच दिनों में लगभग छह लाख लोग आ चुके हैं। ‘पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है।गिल्ड के अध्यक्ष सुधांशु शेखर डे ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सॉल्ट लेक इलाके के सेंट्रल पार्क में आयोजित पुस्तक मेले में पांच दिनों में रोजाना औसतन एक लाख लोग आए जबकि दो मार्च को शिवरात्रि के दिन यह संख्या 1.75 लाख के करीब पहुंच गई।

2020 में पुस्तक मेले में 24 लाख लोग आए थे

उन्होंने बताया कि 2020 में आयोजित पुस्तक मेले में 24 लाख लोग आए थे और इस साल 20 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है कि पुस्तक मेले की शुरुआत 28 फरवरी को हुई थी और यह 13 मार्च तक चलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article