हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए थे जहां उन्होंने कई देशों के प्रमुख से मुलाकात की। हालांकि इन सभी प्रतिनिधियों में से जीनका नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में था वे थे अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडेन। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच आमने-सामने वाली ये पहली मुलाकात थी। इस बैठक पर राजनीतिक विशेषज्ञों की पैनी नजर थी। क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच बन रहे नए संबंधो को इसी से परखा जाना था।
ऐसे में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष मिले और उन्होंने अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान बाइडन ने कहा कि हम भारत के साथ अपने मजबूत रिश्ते जारी रखेंगे। हम यही मान सकते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते पहले से और भी बेहतर होंगे।
जहां तक बात रही उनकी विदेश नीति की तो उन्होंने अपने पहले संबोधन में ही साफ कर दिया था कि मैं ट्रंप सरकार की विदेश नीति नहीं अपनाउंगा। अफगानिस्ता के संबंध में यही रूख अपनाया है।