(इंट्रों में बदलाव के साथ)
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये। जनवरी में लगातार सातवें दिन नये मरीजों की संख्या 500से कम रही है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.59 फीसद हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,29,282 पर पहुंच गयी है। वहीं, 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,654 हो गई है। शुक्रवार को 3,779 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि बृहस्पतिवार को उनकी संख्या 4,168 थी।
शहर में बुधवार को कोविड-19 के 654 नये मरीज सामने आये थे और संक्रमण दर 0.88 फीसद थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि पिछले कई दिनों में संक्रमण दर एक फीसद से कम रही है जो यहां इस महामारी की स्थिति में सुधार का संकेत है।
राष्ट्रीय राजधानी में 21-23 दिसंबर के दौरान रोजाना मामले 1000 से कम रहे । यहां 21 दिसंबर को 803, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नये मामले सामने आये। हालांकि 24 दिसंबर को 1063 नये मरीज सामने आये। उसके अगले दिन 25 दिसंबर को, 758, 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757, 28 दिसंबर को 564 नये मामले सामने आये। यहां 29 और 30 दिसंबर को क्रमश 703 और 677 नये मामले सामने आये।
बृहस्पतिवार को 75,724 जांच होने के बाद 444 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
पवनेश