खुशखबरी ! अब बढ़ी पेसेंजर ट्रेनों की संख्या, यहां से प्राप्त करें जानकारी, देखें सभी पेसेंजर ट्रेनों की लिस्ट
नई दिल्ली. कोरोना काल में और पेसेंचर ट्रेन का इंतजार कर अब खत्म होने वाला है। इंडियन रेलवे आज यानी 12 अगस्त से पेसेंजर ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। ये ट्रेने आज से भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलना शुरू हो जाएंगीं।
स्पेशल ट्रेनों को बदला जाएगा पेसेंजर ट्रेन में
भारतीय रेलवे और भी अनरिजर्व्ड ट्रेनें चलाएगा। तो वही उत्तर रेलवे ने पूरी तरह से रिजर्व्ड मेल या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को पेसेंजर ट्रेन में बदलने का फैसला किया है। ये परिवर्तित पेसेंजर ट्रेनें 12 अगस्त 2021 से भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलेंगी।
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं ट्रेनों की जानकारी
यात्री विशेष ट्रेनों की जानकारी भारतीय रेलवे की वेबसाइट से ले सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 139 और एनटीईएस ऐप (NTES App) के द्वारा भी इन विशेष ट्रेन सेवाओं की विस्तृत टाइम टेबल की जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है।
ये ट्रेने चलेंगी आज से —
>> ट्रेन संख्या 04488 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04490 पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04639 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04640 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04669 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04487 चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04670 हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04538 नंगल डैम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04537 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
>> ट्रेन संख्या 04489 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।