मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने मारी बाजी, जोड़े 42.8 लाख नए ग्राहक

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने मारी बाजी, जोड़े 42.8 लाख नए ग्राहक

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने मारी बाजी, जोड़े 42.8 लाख नए ग्राहक

Reliance Jio: रिलायंस जियो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के तौर पर काम कर रही है। अब तक जियो के नेटवर्क देश के सभी हिस्सों में फैल चुके हैं। अगर बात जियो के प्लान और ऑफर की करें तो यूजर्स को इसके प्लान काफी लुभाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ट्राई के नए आंकड़ों को मुताबिक दिसंबर 2019 में रिलायंस जियो के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में करीब 2.88 करोड़ ग्राहक थे और 2020 दिसंबर तक ये बढ़कर 3.31 करोड़ पहुंच गए। आंकड़ों को देखा जाए तो रिलायंस को मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ में एक साल में करीब 42.8 लाख ग्राहकों का इजाफा हुआ है।

कोरोना काल में जियो को हुआ जबरदस्त फायदा

रिलायंस जियो को कोरोना काल में बहुत फायदा हुआ है। इस दौरान जियो ने जहां बड़ी संख्या में नए ग्राहक बनाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में करीब 35.5 लाख की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा 2020 में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 57.7 हजार की गिरावट दर्ज हुई है। एयरटेल के दिसंबर 2019 में 1.476 करोड़ ग्राहक थे, जो दिसंबर 2020 में घटकर महज 1.471 करोड़ रह गई।

BSNL को भी हुआ नुकसान

बीएसअनएल ने भी 2020 के दौरान 44.06 हजार ग्राहक खोए हैं। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 63.15 लाख से घटकर 62.71 लाख हो गई है। 2020 में मध्यप्रदेश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 7.48 करोड़ से बढ़कर 7.55 करोड़ हो गई।

ट्राई ने वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के लिए टेलीकॉम कंपनियों की आय के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। ट्राई की दिसंबर 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में 115.3 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। देश में रिलायंस जियो के 40.8 करोड़, एयरटेल के 33.8 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 28.4 करोड़ और बीएसएनएल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article