Honour Killing In Indore: सालों ने जीजा को घर बुलाकर किया स्वागत, चिकिन की दुकान दिखाने के बाहाने 13 बार चाकू घोंपकर की हत्या

Honour Killing In Indore: सालों ने जीजा को घर बुलाकर किया स्वागत, चिकिन की दुकान दिखाने के बाहाने 13 बार चाकू घोंपकर की हत्या honor-killing-in-indore-brother-in-law-killed-sameer-13-times-stabbing-him-knife-in-the-body

Honour Killing In Indore: सालों ने जीजा को घर बुलाकर किया स्वागत, चिकिन की दुकान दिखाने के बाहाने 13 बार चाकू घोंपकर की हत्या

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में आय दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। यहां रविवार को एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने अपने जीजा को पहले घर बुलाया। स्वागत सत्कार किया और चिकिन की दुकान दिखाने के बहाने बाहर ले जाकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपियों ने अपने रिश्तेदार के शरीर में 13 बार चाकू से वार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला
अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार की दुकान में मूलत: मिर्जाबाग कॉलोनी (देवास) में रहने वाला समीर काम करता था। इसी दौरान समीर और दुकान मालिकों की बहन अलमास के बीच प्रेम हो गया। समीर और अलमास ने दो महीने पहले घर से भागकर अहमदाबाद में निकाह कर लिया। इस शादी के लिए अलमास के घरवाले राजी नहीं थे। दोनों घर से बाहर रह रहे थे। इस शादी से अलमास के भाई अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार खुश नहीं थे। हाल ही में अलमास के पिता नईम की तबीयत खराब हो गई थी। नईम को देखने ही समीर, अलमस के घर आया था। आरोपियों ने पहले तो समीर का घर पर स्वागत किया।

इसके बाद आरोपी समीर को चिकिन की दुकान दिखाने के बहाने बाहर ले गए और 13 बार चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और समीर को अस्पताल पहुंचाया। यहां समीर को मृत घोषित कर दिया। रावजी बाजार थाना टीआई सविता चौधरी के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है। यहां आरोपी अपनी बहन के साथ निकाह करने पर मृतक के साथ नाखुश थे। इसी कारण आरोपियों ने समीर की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article