CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 420 डॉक्टर्स ने गंवाई जान, बिहार का आंकड़ा सबसे अधिक

नई दिल्ली। (भाषा) भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने मंगलवार को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 420 चिकित्सकों की मौत हुई है। इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई थी। इसमें दिल्ली के 100 डॉक्टर भी शामिल हैं
420 doctors including 100 in Delhi have lost their lives due to COVID19 in the second wave of the infection: Indian Medical Association (IMA)
— ANI (@ANI) May 22, 2021
बता दें कि इससे पहले आईएमए ने दो दिन पहले गुरुवार को कहा था, देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में 329 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 80 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवाई है। यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में दी थी। आईएमए के मुताबिक बिहार के 80 डॉक्टरों के अलावा दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 41, आंध्र प्रदेश में 22 और तेलंगाना में 20 डॉक्टरों की मौत हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में फैली शाखाओं से मिली जानकारी के आधार पर यह सूची तैयार कर रही है।
पिछले साल 748 चिकित्सकों की मौत
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘‘ पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।