Rajya Sabha Elections 2024: एमपी BJP और कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, पार्टी के बड़े नेता रहे मौजूद

Rajya Sabha Elections 2024: एमपी BJP के 4 राज्यसभा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, CM मोहन के साथ शिवराज भी रहे मौजूद।

Rajya Sabha Elections 2024: एमपी BJP और कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, पार्टी के बड़े नेता रहे मौजूद

   हाइलाइट्स

  • बीजेपी के 4 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन।
  • सीएम मोहन के साथ शिवराज रहे मौजूद।
  • वीडी शर्मा, हितानंद, कैलाश विजयवर्गीय भी रहे मौजूद।

Rajya Sabha elections 2024: MP में BJP के राज्यसभा उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रत्याशियों के साथ CM मोहन, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई BJP नेता मौजूद रहे। बंशीलाल गुर्जर, एल मुरुगन, माया नारोलिया और उमेश महाराज ने नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन भरने से पहले सीएम मोहन से मुख्यमंत्री निवास पर BJP से राज्यसभा के लिए नामांकित बालसंत उमेशनाथ महाराज ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उमेशनाथ महाराज को शॉल के साथ श्रीफल भेंट किया। इसके बाद CM मोहन विधानसभा पहुंचे।

संबंधित खबर:MP News: किसानों को मिली राहत, CM मोहन ने दिए ओलावृष्टि से खराब फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने के निर्देश

आपको बता दें, कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा इलेक्शन का निर्वाचन निर्विरोध होना है। MP में 5 सीटें खाली हैं। जिनमें 4 सीटें बीजेपी की हैं, तो वहीं 1 कांग्रेस की। बंशीलाल गुर्जर, एल मुरुगन, माया नारोलिया और उमेश महाराज BJP के सांसद होंगे। वहीं कांग्रेस से अशोक सिंह राज्यसभा सांसद होंगे।

संबंधित खबर:Bhopal News: तेज रफ्तार बोरिंग मशीन ने बस को मारी टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत, 3 घायल

   कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने भरा पर्चा

मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, अजय सिंह, जयवर्धन सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक आरिफ मसूद, विधायक निर्मला सप्रे, विधायक नितेंद्र सिंह राठौर सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article