कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिये 4 ऑक्सीजन प्लांट शुरू, 4 अगले सप्ताह होंगे चालू

भोपाल। प्रदेश में कोविड संक्रमण की mp 4 oxygen plants रोकथाम और कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके अंतर्गत ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों के जिला अस्पतालों में नये ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना और ऑक्सीजन प्रदाय की व्यवस्था की जा रही है।
भारत सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश के 8 जिलों में पीएसए तकनीक आधारित ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। जिसमें से प्रदेश के शिवपुरी जिला चिकित्सालय में प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू भी हो चुका है। @projsshivpuri @collectorshivp1 pic.twitter.com/5iVjuOCN9Z
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 21, 2021
भारत सरकार द्वारा प्रदेश के लिए स्वीकृत 8 ऑक्सीजन प्लांट में से चार ऑक्सीजन प्लांट खंडवा, उज्जैन, शिवपुरी और सिवनी जिले में शुरू हो गये हैं। दो प्लांट मंदसौर और जबलपुर में अगले 2 दिन में और रतलाम, मुरैना जिले में अगले एक सप्ताह में शुरू हो जायेंगे।
7 जिलों के लिये एयर सेपरेशन यूनिट
इसके अलावा राज्य शासन ने प्रदेश के 13 जिलों के जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना के कार्यादेश जारी कर दिये हैं। इन जिलों में कटनी, बैतूल, बड़वानी, नरसिंहपुर, खरगोन, बालाघाट, भोपाल (काटजू हॉस्पिटल), रायसेन, सतना, गुना, सागर, सीहोर और विदिशा शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा 24 अन्य जिलों क्रमश: देवास, धार, मण्डला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिण्ड, उमरिया, नीमच, झाबुआ, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, आगर-मालवा, श्योपुर, शाजापुर, डिण्डोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी (सी.एच.सी.) और हृरदा के जिला अस्पतालों में एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की स्वीकृति भी दे दी गई है।
भारत सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश के 8 जिलों में पीएसए (pressure swing adsorption) तकनीक आधारित ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। जिसमें से प्रदेश के सिवनी जिला चिकित्सालय में प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू भी हो चुका है।#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/pMHM85hMtO
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 21, 2021
पांच जिलों में नई तकनीकी की एएसयू
इसके अलावा पांच जिलों क्रमश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और शहडोल के जिला अस्पतालों में नयी सी.एस.आई.आर. तकनीक से एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की स्वीकृति भी दी गई है। इस तकनीक से देश में पहली बार मध्यप्रदेश के इन जिलों में ही एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जा रही है।
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट भी उपलब्ध
राज्य शासन द्वारा अस्पतालों में 2000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट जिला स्तर पर उपलब्ध करवा दी गई है। इन यूनिटस का उपयोग कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा भोपाल जिले में कोविड केयर सेन्टरों में उपयोग के लिये 150 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट उपलब्ध करवाई गई है। अभी प्रदेश में 800 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट और उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य शासन ने आज प्रति मिनट 10 लीटर क्षमता की 2500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट की खरीदी के आदेश जारी कर दिये हैं।