Bilaspur CG News: गरीबों के राशन में डाका डालने वाली चार समिति सस्‍पेंड, 50 लाख के अनाज का किया घोटाला

Bilaspur CG News: गरीबों के राशन में डाका डालने वाली चार समिति सस्‍पेंड, 50 लाख के अनाज का किया घोटाला, अभी और की जा रही मामले की जांच

Bilaspur CG News

Bilaspur CG News

Bilaspur CG News: छत्‍तीसगढ़ में छोटे से लेकर बड़े-बड़े घोटाले उजागर होते रहे हैं। अब पीडीएस घोटाला उजागर हुआ है बिलासपुर जिले में। जहां सरकारी राशन दुकान में 50 लाख के 800 क्विंटल अनाज की हेराफेरी की गई है। इसकी जांच में खुलासा हुआ कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल बाजार में बिक्र रहा था।

जबकि यह गरीबों को बांटने के लिए राशन (Bilaspur CG News) दुकानों के माध्‍यम से दिया जाना था। इस मामले के उजागर होने के बाद कोटा एसडीएम ने कोंचरा, सोनपुरी, आमामुड़ा, और कर्रा की समिति को निलंबित कर दिया। इसी मामले में आगे और जांच की जा रही है।

लगातार की गई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार बिलासपुर (Bilaspur CG News) के कोटा विकासखंड में चार समितियों में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। इसें कोंचरा, आमामुड़ा, सोनपुरी व कर्रा सोसायटी है, जहां प्रबंधक और विक्रेताओं ने सरकार की आंख में धूल झोंकी है। उन्‍होंने सरकार को लाखों रुपए की चपत लगाई है। उन्‍होंने गरीब जनता के राशन में सेंधमारी की है। इस मामले को लेकर लगातार शिकायत की गई।

जांच में मिली गड़बड़ी, एक्‍शन

लगातार इन समितियों की शिकायत (Bilaspur CG News) के बाद अधिकारियों ने जांच की। इस दौरान सभी चार समितियों में राशन कम पाया गया। जांच के दौरान कोंचरा सोसायटी 317.24 क्विंटल चावल, 8.24 क्विंटल शक्कर व 2.72 क्विंटल नमक की गड़बड़ी मिली। ये सभी सामग्री बहुत कम पाई गई थी।

इसी तरह सोनपूरी 200.85 क्विंटल चावल, 3.77 क्विंटल शक्कर व 5.06 क्विंटल चना। इसके साथ ही आमामुड़ा सोसायटी 177.72 क्विंटल चावल, 5.04 क्विंटल शक्कर व 7.50 क्विंटल चना और कर्रा की आनंद महिला समूह 91.90 क्विंटल चावल व 0.65 क्विंटल शक्कर जांच के दौरान कम मिले।

ये खबर भी पढ़ें: Teacher Viral Video: शिक्षक दिवस पर वायरल हुआ शराबी शिक्षक का वीडियो, हाथों में कैंची लेकर काट रहा छात्रा के बाल

जवाब नहीं देने पर की कार्रवाई

जांच के दौरान जिन सोसायटियों (Bilaspur CG News) में कमी पाई गई थी, उन समितियों से राशन कम होने के कारणों और रिकॉर्ड मेंटेन न करने के कारणों के बारे में पूछा गया। इसी को लेकर नोटिस भी जारी किया गया।

दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसका जवाब दुकान संचालक नहीं दे पाए। इस पर सभी समिति पर कार्रवाई की गई। इस मामले में राशि वसूलने के लिए संबंधित दुकान संचालकों पर एफआईआर भी होगी।

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

छत्‍तीसगढ़ में राशन की हेराफेरी के मामले पहले भी आ चुके हैं, जहां राशन दुकान समिति में कई गड़बड़ी देखने को मिली है। अब प्रदेश में राशन घोटाले बढ़ने लगे हैं। बिलासपुर (Bilaspur CG News) संभाग के अलावा बस्‍तर संभाग और सरगुजा संभाग में भी गरीबों के राशन पर डाका डालने की घटनाएं सामने आई थी।

इस पर जिला खाद्य विभाग ने कार्रवाई भी की थी, लेकिन अभी तक आधा दर्जन से ज्‍यादा दुकान संचालक ऐसे हैं, जिन पर राशन में हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं, लेकिन अभी तक इनसे रिकवरी को लेकर कोई बड़ा एक्‍शन नहीं हुआ है। हालांकि खाद्य विभाग के द्वारा सभी मामलों में जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान जो भी दोषी होगा, सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSNL 5G Launch Date: BSNL ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी! 4G के बाद अब 5G की तैयारी शुरू; जल्द हो सकती है सर्विस स्टार्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article