Nepal Earthquake Update: 4.5 तीव्रता का भूकंप आने से दहला नेपाल, कोई हताहत नहीं

पश्चिमी नेपाल में बुधवार को तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी बझांग जिले में स्थित था।

Nepal Earthquake Update: 4.5 तीव्रता का भूकंप आने से दहला नेपाल, कोई हताहत नहीं

काठमांडू।  पश्चिमी नेपाल में बुधवार को तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी बझांग जिले में स्थित था।

जानिए भूकंप विभाग की जानकारी

नेपाल के ‘नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर’ के अनुसार, काठमांडू से 450 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बझांग जिले में सुबह चार बज कर करीब छह मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पश्चिमी नेपाल के बाझंग के आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

पहाड़ी नेपाल में आते है अक्सर भूकंप

पहाड़ी नेपाल में भूकंप अक्सर आते रहते हैं। अप्रैल में, 5.2 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 अन्य घायल हुए थे। इस दौरान 8,00,000 से अधिक घरों और स्कूल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article