3D Printed Sentry Post for Indian Army: भारतीय सैनिकों के लिए 24 घंटे के भीतर आसानी से तैयार होता है ये सुरक्षा कवच ? जानें इसकी खास खूबियां

3D Printed Sentry Post for Indian Army: भारतीय सैनिकों के लिए 24 घंटे के भीतर आसानी से तैयार होता है ये सुरक्षा कवच ? जानें इसकी खास खूबियां

3D Printed Sentry Post for Indian Army: देश की सुरक्षा में अपनी जान न्यौछावर करने वाले जवानों को नमन कर किया जाता है तो वहीं उनकी सुरक्षा के लिए खासे इंतेजाम करना सरकारी की जिम्मेदारी भी होती है। हाल ही में जवानों के लिए एक सुरक्षा कवच का अविष्कार हुआ है जिसमें भारतीय सेना के लिए एक थ्री-डी प्रिंटेड मॉड्यूलर कंक्रीट पोस्ट को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT)-गुवाहाटी ने शुरू किया है।

सीमेंट की चौकियों से मिलेगी निजात

आपको बताते चलें कि, भारतीय सेना की पोस्ट में पहले जहां पर चौकियां सीमेंट की बनी हुई तो आपने देखी ही होगी। लेकिन अब (IIT)-गुवाहाटी द्वारा एक सुरक्षा कवच तैयार हुआ है जिसमें इसे 24 घंटे के भीतर किसी भी स्थान पर स्थापित किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि दुश्मन के इलाके में कम समय में चौकियां बनाकर उस पर कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि, पहले चौकियां सीमा से सटे कई इलाकों में सीमेंट की बनाई जाती थी। इन्हें बनाने के बाद अधिक सुरक्षा देने के लिए रेत से भरी बोरियां भी रखी जाती हैं. इस वजह से सेना के लिए इस तरह के चेक पोस्ट को बनाने में बहुत वक्त लगता है जिसे खत्म करने के लिए 3D प्रिंटेड पोस्ट लाया गया है।

जानें क्या है इसकी खासियत

आपको बताते चलें कि, डायरेक्टर टीजी सीताराम ने कहा, ‘ये थ्री-डी प्रिंटेड सेंट्री पोस्ट पूरी तरह से मॉड्यूलर है और इसे निर्माण स्थल पर ले जाकर वहां असेंबल किया जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘सेंट्री पोस्ट को घुमावदार दीवार के आकार के साथ डिजाइन किया है और डिजाइन को विभिन्न आकारों के 36 मॉड्यूल में बांटा गया है. ये इंटरलॉकिंग मॉड्यूल स्थानीय सामग्रियों का उपयोग करके, कंक्रीट फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल करके प्रिंट किए जाते हैं। यहां पर सेना के लिए बनाए गए इस पोस्ट को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.ये थ्री-डी प्रिंटेड पोस्ट कोस्ट-इफेक्टिव है, यानी कि इसे बनाने में ज्यादा लागत नहीं आती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article