DEO से अभद्रता, गुस्से में मर्यादा भूले असिस्टेंट BEO, वीडियो वायरल

DEO से अभद्रता, गुस्से में मर्यादा भूले असिस्टेंट BEO, देखें वीडियो

DEO से अभद्रता, गुस्से में मर्यादा भूले असिस्टेंट BEO, वीडियो वायरल

धमतरी: महिला जिला शिक्षा अधिकारी और असिस्टेंट BEO के बीच तल्ख टिप्पणी का वीडिया वायरल हो रहा है। दरअसल, DEO रजनी नेल्सन अचानक निरीक्षण के लिए धमतरी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय पहुंची थी। ऑफिस में हर तरफ अव्यवस्थाएं थीं, कई अधिकारी तो ऑफिस में थे ही नहीं। फिर क्या था, DEO लापरवाही देखकर आग-बबूला हो गईं और जब उन्होंने ABEO संदीप कश्यप से सवाल पूछे, तो वो जवाब देने के बजाए, DEO से ही भिड़ गए।

ब्लॉक शिक्षा ऑफिस में अव्यवस्थाओं को देखकर DEO ने फौरन सुधार के निर्देश जारी किए और ABEO संदीप कश्यप के खिलाफ कलेक्ट से शिकायत कर कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article