नक्सलियों पर डिजिटल वार की तैयारी, घने जंगलों के बीच होगी डिजिटल कनेक्टिविटी

Preparation for digital war on Naxalites digital connectivity will be between dense forests

नक्सलियों पर डिजिटल वार की तैयारी, घने जंगलों के बीच होगी डिजिटल कनेक्टिविटी
Image source: twitter@ANI

जगदलपुर: अब नक्सलियों पर सरकार डिजीटल वार की तैयारी में है। जिसके लिए सरकार ने बस्तर में काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत जिले के 5 ब्लॉक को डिजीटल सेवा से जो़ड़ा जाएगा।

केंद्र और राज्य सरकारें नक्सलियों से निजात पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नक्सल प्रभावी इलाकों में विकास के काम अनवरत जारी है। ऐसे में सरकार ने अब भारत नेट परियोजना के तहत बस्तर जिले के 5 ब्लॉक में ऑप्टिकल फाइबर केवल बिछाने का काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत बस्तर के लगभग 200 किलोमीटर इलाके में ऑप्टिकल फाइवर केबल बिछाई जाएगी।

दूसरे चरण में अब जगदलपुर ब्लॉक में 60 पंचायतों में से 43 पंचायतों में काम पूरा हो चुका है। बकावंड ब्लॉक के 73 में से 55, बस्तर ब्लॉक के 75 में 73, तोकापाल में 35, लोहंडीगुड़ा के 54 में 5 परियोजना का काम पूरा हो चुका है। अबतक 108 में से 103 पंचायतों में काम पूरा हो चुका है।

ऑप्टिकल लाइन बिछने का काम पूरा हो चुका है। अब जल्द ही नेट सुविधा मिल जाएंगी, नेट की सुविधा मिलने के बाद ग्रामीणों को कई ऑनलाइन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारी कर्मचारी सीधे राजधानी से जुड़ सकेंगे। स्कूलों में बच्चों को नेट की सुविधा मिलने से पढ़ाई के नए आयाम मिलेंगे। पंचायत संबंधी काम भी आसानी से हो सकेंगे।

सरकार की इस योजना से नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास होगा। हाई इंटरनेट सुविधा मिलने से सरकारी कामकाज आसानी से हो सकेंगे। राजधानी में बैठे मंत्री अधिकारियों का सरपंच से इंटरनेट के जरिए सीधा संपर्क हो सकेगा। नक्सल समस्या से निपटने के लिए नक्सलियों पर डिजीटल वॉर कारगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article