इजरायली दूतावास ब्लास्टः जैश उल हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

इजरायली दूतावास ब्लास्टः जैश उल हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

इजरायली दूतावास ब्लास्टः जैश उल हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: दिल्ली में इजरायल दूतावास के सामने हुए हमले की जिम्मेदारी जैश उल हिंद ने ली है। जैश उल हिंद संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है। फिलहाल देश की खुफिया एजेंसियां संगठन द्वारा किए गए दावे की सत्यता की जांच कर रही है।

संगठन ने कथित तौर पर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ( Telegram ) के मैसेज के जरिए इसकी पुष्टि का दावा किया है। इस मैसेज में कहा गया है- ' सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के सैनिक दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसपैठ करके IED हमले को अंजाम दे पाए. प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाले हमलों की यह एक शुरुआत है. यह भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा.'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article