CoronaVirus in India:कोरोना से कोहराम, 24 घंटे में 3.82 लाख नए केस, अमेरिका में मिले नए संक्रमितों से 9 गुना ज्यादा

नई दिल्ली। (भाषा) देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नये मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,06,65,148 हो गए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,87,229 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है।
3,780 deaths were reported in the last 24 hours.
Ten States account for 74.97% of the new deaths. pic.twitter.com/HKLkQQ42pt
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 5, 2021
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,69,51,731 हो गई है जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 05 May, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-60000 confirmed cases
➡️States with 60001-550000 confirmed cases
➡️States with 550000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/CT50iuHBUh— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 5, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 15,41,299 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 891 मौत महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में 351, दिल्ली में 338, कर्नाटक में 288, छत्तीसगढ़ में 210, पंजाब में 173, राजस्थान में 154, हरियाणा में 153, तमिलनाडु में 144, झारखंड में 132, गुजरात में 131, पश्चिम बंगाल में 107 और बिहार में 105 लोगों की मौत हो गई।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 5 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,06,65,148
➡️Recovered: 1,69,51,731 (82.03%)👍
➡️Active cases: 34,87,229 (16.87%)
➡️Deaths: 2,26,188 (1.09%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/kX7ZeXCoBk— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 5, 2021
देश में अबतक हुई कुल 2,26,188 मौत में से 71,742 महाराष्ट्र में, 17,752 दिल्ली में, 16,538 लोगों की कर्नाटक में, 14,612 की तमिलनाडु में, 13,798 उत्तर प्रदेश में, 11,774 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 9,645 की पंजाब में, 9,645 लोगों की पंजाब में और 9,485 की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।