Israeli Embassy Blast In delhi :दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, कारणों का नहीं चल सका पता

नई दिल्ली। दिल्ली इजराइल दूतावास Israeli Embassy Blast In delhi के पास आज शाम एक धमाका हुआ। धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के अधिकारी प्रेम लाल ने बताया धमाके में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।

Israeli Embassy Blast In delhi :दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, कारणों का नहीं चल सका पता

नई दिल्ली। दिल्ली इजराइल दूतावास Israeli Embassy Blast In delhi के पास आज शाम एक धमाका हुआ। धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के अधिकारी प्रेम लाल ने बताया धमाके में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। 3 गाड़ियों के शीशे टूटे हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1355137649682513920

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया। मौके पर खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि आज भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप की 29वीं सालगिरह है। आज ही के दिन 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1355135576089923584

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article