आज ही खरीद लें जरूरी सामाना, कल बंद रहेंगे बाजार, क्योंकि...

आज ही खरीद लें जरूरी सामाना, कल बंद रहेंगे बाजार, क्योंकि...

आज ही खरीद लें जरूरी सामाना, कल बंद रहेंगे बाजार, क्योंकि...

भोपाल: राजधानी में मंगलवार को थोक किराना बाजार बंद रहेंगे। इसलिए भोपाल समेत आसपास के सभी जिलों में किराना सामानों की सप्लाई सोमवार को की जाएगी, जिससे की खाद्य सामग्री के सप्लाई को पहुंचाने में कोई दिक्कतें ना हों। दरअसल, ये बाजार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रखे जाएंगे। 26 जनवरी को सुबह 11 बजे भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के कार्यालय में झंडावंदन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल में जनकपुरी, जुमेराती और हनुमानगंज में दुकानें नहीं खुलेंगी। किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को दाल, चावल, शक्कर, तेल समेत अन्य थोक किराना बाजार बंद रखा जाएगा।

200 टन तक पहुंचाई जाती है सामग्री

भोपाल के थोक किराना बाजार से शहर समेत आसपास के 200 किमी के दायरे में आने वाले जिलों में सामान की सप्लाई होती है। जिसमें 200 टन तक सामग्री पहुंचाई जाती है।

सोमवार को पहुंचाया जा रहा पूरा सामान

रविवार को बाजार बंद रहता है और मंगलवार के दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी जिसके चलते सोमवार को थोक व्यापारी अपने ऑर्डर पूरे करेंगे। ताकी आपूर्ति में कोई बाधा ना आए। खासकर तेल, शकर, दालें आदि सामग्री की सप्लाई की जाएगी। थोक बाजार से 375 से अधिक किराना कारोबारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article