किसानों के लिए शुरू होगी नई सुविधा, अब एक क्लिक पर खसरा-खतौनी

किसानों के लिए शुरू होगी नई सुविधा, अब एक क्लिक पर खसरा-खतौनी

किसानों के लिए शुरू होगी नई सुविधा, अब एक क्लिक पर खसरा-खतौनी
Image source: twitter @jansampark mp

भोपाल: मप्र में अब किसानों को खसरा खतौनी सीएम हेल्पलाइन के जरिए मिलेगी। सोमवार को सीएम शिवराज इस नई सेवा की शुरूआत करने वाले है। खसरा खतौनी अबतक लोक सेवा केंद्रों से ही मिलती थी।

कैसे काम करेगी सेवा?

खसरा खतौनी के दस्तावेज हासिल करने के लिए किसान को सीएम हेल्पलाइन में इसकी मांग करना होगी। निर्धारित शुक्ल जमा करने के बाद राजस्व विभाग दस्तावेजों के लिंक ईमेल या वाट्सएप पर पर भेज देगा और एक दिन में ये सुविधा मिलेगी।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1353594196607684608

लोकसेवा गारंटी कानून के 10 साल

मप्र में लोक सेवा गारंटी कानून को सोमवार को दस साल पूरे हो रहे है। 2010 में सरकार ये कानून लेकर आई थी जिसमें तय समय पर लोगों को सुविधाएं दी जाती है। हाल में सरकार ने इसमें बदलाव किया है। कानून के तहत तय समयसीमा में अनुमति से जुड़ी सेवा नहीं मिलती तो अगले दिन पोर्टल से खुद ही जारी हो जाएगी।

लोक सेवा गारंटी कानून के दस साल पूरे होने पर सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और कमिश्नर से भी संवाद करेंगे। साथ उन अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। निवाड़ी, ग्वालियर और झाबुआ जिले को लोक सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article