MP News: सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था जनपरिषद के 35 वां वार्षिक समारोह और स्थापना दिवस 30 जून को मना रही है. इस कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स आशिता कोचर, सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर श्री ऋषि शुक्ला, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री राजीव वर्मा , पूर्व डीजीपी डी पी खन्ना, पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी महान भारतसागर , पूर्व आईएएस श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, एस के मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जी पी श्रीवास्तव, आईएफएस अखिलेश अर्गल, मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी आशिता कोचर, मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी प्रगति सेठ एवं मिसेज वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह की विशिष्ठ उपस्थिति रहेगी.
कार्यक्रम का समय
रविवार को शाम चार बजे, स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स,में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. समारोह में तीन दशकों की झलकियों के साथ संगीत मय सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी. जन परिषद के महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू के अनुसार इस अवसर पर कुछ उपलब्धिप्राप्त व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया जाएगा . जन परिषद प्रांतीय महासचिव श्री रामजी श्रीवास्तव , स्टेट जॉइन्ट सेक्रेटरी एवं मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल तथा मंदसौर चैप्टर सचिव नरेंद्र त्रिवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समाजसेवा , साहित्य , संस्कृति , पर्यावरण , खेल , पत्रकारिता , कृषि आदि क्षेत्रों के उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्वों को जनपरिषद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
संस्था के पदाधिकारियों के अनुसार जनपरिषद के देश-प्रदेश में फैले 210 चैप्टर्स के प्रतिनिधि इस वार्षिक स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. आगामी सितंबर में जनपरिषद इंटरनेशनल एन्वायरमेंट कॉन्फ्रेंस सिंगापुर और इंडोनेशिया में आयोजित करने जारही है.