मुम्बई, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,558 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19,69,114 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, रविवार को 34 मरीजों की जान चले जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 50,061 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग के मुताबिक, रविवार को 2,302 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही अबतक 18,63,702 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 54,179 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा शुभांशि दिलीप
दिलीप