T20 India VS Canada: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी इंडिया टीम का मुकाबला आज (14 जून) कनाडा से होने वाला है। आज इंडिया और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मैच?
इंडिया और कनाडा के बीच ये मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारत समयानुसार के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा।
भारत और कनाडा दोनों के लिए आज का मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है। बता दें कि इंडिया टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है। 6 प्वाइंट और +1.137 रन रेट के साथ ग्रुप A में इंडिया पहले नंबर पर है।
इंडिया आज का मैच जीतकर अपनी जीत बरकरार रखना चाह रही है। वहीं, कनाडा सुपर-8 से पहले ही बाहर हो चुकी है।
रद्द हो सकता है मैच
भारत और कनाडा में मैच में काले बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, फ्लोरिडा में 11 जून को तूफान आया था। जिसके बाद से यहां लगातार बारिश हो रही है, यहां तक कि बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है।
आज (15 जून) भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से मैच या तो रद्द हो सकता है या फिर ओवर भी घटाए जा सकते हैं।
कैसी है पिच?
ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर गेंदबाजों को नासाउ न्यूयॉर्क के पिच जितना अतिरिक्त उछाल और स्विंग देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, इस पिच पर एक बड़ा स्कोर बन सकता है।
ये भी पढ़ें…Yogi Adityanath: आज सीएम योगी और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच गोरखपुर में अहम मीटिंग
Boycott Netflex: सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा बॉयकॉट नेटफ्लिक्स?