महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,282 नए मामले

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,282 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,136 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि इसी अवधि में इस महामारी से 35 और रोगियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 49,666 हो गई है।
विभाग ने एक बयान में बताया कि 2,064 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 18,36,999 हो गई है।
राज्य में फिलहाल 54,317 रोगियों का इलाज चल रहा है।
वहीं मुंबई में संक्रमण के 581 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,241 हो गई। वहीं संक्रमण के कारण तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,135 हो गई है।
भाषा
शुभांशि नरेश
नरेश