मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 304 नए मामले, सात लोगों की मौत

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

भोपाल, 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,186 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,763 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं ग्वालियर में दो-दो और भोपाल, छिंदवाड़ा एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 920 लोगों की मौत इंदौर में हुई है। जबकि, भोपाल में 599, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 249 एवं ग्वालियर में 219 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 35 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 74 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,52,186 संक्रमितों में से अब तक 2,42,691 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,732 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 725 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा रावत आशीष

आशीष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article