हाइलाइट्स
-
एमपी के लोगों को फ्री बिजली देने की तैयारी में सरकार
-
सोलर प्लांट भी फ्री कराने की योजना बना रही सरकार
-
अगस्त में सोलर प्लांट के लिए रुपरेखा हो जाएगी तैयार
Free Electricity In MP: मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री देने की कवायद शुरू की है. सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है. जिसके बाद लोगों के लिए हमेशा बिजली फ्री मिल सके. इसके लिए सोलर रूफटॉप प्लांट की स्थापना को लगभग फ्री बनाया जा रहा है. उपभोक्ता के लिए लगभग जीरो खर्च पर बिजली फ्री होगी.
ऐसे होगी बिजली फ्री
केंद्र प्लांट की लागत का 60 फीसदी यानि 99 हजार रुपए देने देगा. इसके बाद प्लांट के लिए 10 फीसदी राशि यानी 16500 रुपए राज्य सरकार देगी. यह राशि पीएम सूर्या लक्ष्मी योजना (pm surya lakshmi yojana) के तहत दी जाएगी. इसके बाद शेष बची हुई राशि सरकार सात फीसदी की दर से बैंक से लोन दिलाएगी. इसमें भी लोन चुकाने के लिए अतिशेष बिजली के विक्रय से किस्त भुगतान हो जाएगी. यानि सोलर प्लांट लगभग फ्री हो जाएगा. अगस्त के शुरुआत में फ्री बिजली दिलाने के लिए सरकार इसकी रूपरेखा तैयार कर देगी.
सोलर प्लांट फ्री में कैसे लगवाएं
तीन किलोवॉट के सोलर प्लांट का खर्च 1.65 लाख रुपए है. इसमें केंद्र सरकार 99 हजार रुपए देगी. 10% यानि 16500 रुपए राज्य सरकार मार्जिन देगी. वहीं बचा हुआ 30 फीसदी 49 हजार 500 रुपए बैंक से लोन होगा. इसकी ब्याज दर सात फीसदी रहेगी. इसमें प्रदेशभर में अटल गृह ज्योति योजना (atal grah jyoti yojana) से जुड़े एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा. लोन की राशि भी प्लांट से उत्पादित होने वाली बिजली के बेचकर चुका सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
सोलर प्लांट के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय पोर्टल www.pmsuryagarh.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद राज्य और बिजली वितरण कंपनी (discom) का चयन करना होगा. वहां इलेक्ट्रसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करने के बाद लोगिन हो जाएगा. कस्टमर पोर्टल पर फॉर्म भरकर रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद कस्टमर को लोकल डिस्कॉम से मंजूरी का इंतजार करना होगा. मंजूरी मिलते ही रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर प्लांट इंस्टॉल कर सकेंगे.