Trains Canceled: कोरोना के कारण इंदौर से चलने वाली निरस्त कीं 30 ट्रेनें, यात्रियों के कमी के चलते लिया फैसला

Trains Canceled: कोरोना के कारण इंदौर से चलने वाली निरस्त कीं 30 ट्रेनें, यात्रियों के कमी के चलते लिया फैसला

इंदौर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण अपना कहर बरसा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। कोरोना के डर से लोगों ने ट्रेनों से यात्रा करना कम कर दिया है। हाल ही में इंदौर जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों में यात्रियों की भारी कमी देखने को मिली है। यात्रियों को कमी के चलते इंदौर ने अब तक 30 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के चलते यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है। इसी को देखते हुए अब तक यहां से आने-जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। इसके साथ ही 4 ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि रेलों के संचालन में आ रहे घाटे के कारण यह फैसला लिया गया है।

इन ट्रेनों को किया रद्द

– ट्रेन नंबर 09227 मुम्बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, 15 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस, 16 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09389 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 20 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09390 रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल 20 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09347 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 20 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09348 रतलाम डॉ अम्बेडकर डेमू स्पेशल 20 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर दिल्ली इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09333/09334 इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09016 इंदौर लिंगमपल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 08 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09015 लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 09 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09213 इंदौर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09214 नागपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09223 डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से रद्द।
– ट्रेन नंबर 09224 नागपुर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 05 मई से अगले आदेश तक रद्द।
-ट्रेन नंबर 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से अगले आदेश तक रद्द।
-ट्रेन नंबर 09242 उधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 05 मई से अगले आदेश तक रद्द।
– ट्रेन नंबर 09301डॉ अम्बेडकर नगर यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09302 यशवंतपुर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 07 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09309 गांधीनगर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09310 इंदौर गांधीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09371 इंदौर पुरी हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से रद्द।
-ट्रेन नंबर 09372 पुरी इंदौर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से रद्द।

इन गाड़ियों के घटाए फेरे
-ट्रेन नंबर 09329 इंदौर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।
-ट्रेन नंबर 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस17 मई सेसप्ताह में सिर्फ तीन दिन गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।
-ट्रेन नंबर 02961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी
-ट्रेन नंबर 02962 इंदौरमुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 15 मई से मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password