Bilaspur Accident: रायगढ़ रोड के मोड़ पर ओवरटेक करते समय बस से भिड़ी बाइक, तीन की मौत

Bilaspur Accident: मोड़ पर ओवरटेक करते समय बस से भिड़ी बाइक, तीन की मौत, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच, परिजनों का इंतजार

Bilaspur Accident: रायगढ़ रोड के मोड़ पर ओवरटेक करते समय बस से भिड़ी बाइक, तीन की मौत

   हाइलाइट्स

  • हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत
  • 3 युवकों की नहीं हो सकी पहचान
  • कोतबा थाना क्षेत्र निवासी है मृतक

Bilaspur Accident: छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां बाइक सवार तीन युवक मोड़ पर ओवरटेक कर रहे थे, तभी सामने से आ रही बस में बाइक जा भिड़ी।

हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद लैलूंगा थाना पुलिस पहुंची है।

जानकारी के अनुसार 3 युवक बाइक से रायगढ़ (Raigarh Accident) की ओर जा रहे थे। तभी सुबह लगभग 10 बजे गोसाईडीह आंगेकेला मोड़ के पास बस से बाइक की टक्‍कर हो गई।

इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक कोतबा थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी थे।

   एक ने अस्‍पताल में तोड़ा दम

जानकारी मिली है कि रायगढ़ की ओर जाने वाले गोसाईडीह आंगेकेला मोड़ पर बस और बाइक में इतनी जोरदार भिड़ंत (Bilaspur Accident) हुई कि बाइक सवार तीनों युवक गेंद की तरह उछलकर दूर जा गिरे।

इस दौरान दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे पुलिस और राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी।

एंबुलेंस से एक घायल युवक को लैलूंगा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।

   पीएम के बाद परिजनों को सौंपेंगे शव

हादसे के बाद पुलिस को स्‍थानीय लोगों ने और राहगीरों से सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर हुई दो शव (Bilaspur Accident) बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया।

तीसरे युवक की अस्‍पताल में मौत के बाद उसके शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

   तीनों की नहीं हुई पहचान

धरमजयगढ़ SDOP सिद्धांत तिवारी ने जानकारी दी कि तीनों युवकों (Bilaspur Accident) की उम्र लगभग 22 से 25 साल के बीच है।

इनके पास से किसी भी तरह का नाम-पता वाला प्रूफ, आई कार्ड नहीं मिला है। इससे तीनों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Custom Milling Ghotala: कस्‍टम मिलिंग केस में बम्‍लेश्‍वरी मंदिर ट्रस्‍ट अध्‍यक्ष के घर से कैश-दस्‍तावेज ले गई ED

   पुलिस को परिजनों की तलाश

तीनों मृतकों (Bilaspur Accident) के पास से कोई भी पहचान के लिए कार्ड या सबूत नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस उनके परिजनों की भी तलाश कर रही है।

पुलिस को सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि वे कोतबा थाना क्षेत्र के निवासी थे। संबंधित थाना को सूचना भेज दी गई है।

वहां से सोशल मीडिया के माध्‍यम से तीनों युवकों के परिजनों तक सूचना भेजने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद ही उनकी शिनाख्‍त हो सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article