हाइलाइट्स
-
25 फरवरी को नक्सली मुठभेड़ में 3 ग्रामीणों की हत्या
-
पुलिस के दावे को ग्रामीणों ने नकारा, दिए सबूत
-
सरकार कराएगी जांच, कांग्रेस ने भी गठित की कमेटी
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट इलाके कोयलीबेड़ा में 25 फरवरी 2024 को नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन ग्रामीणों की हत्या हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आदिवासियों की हत्या के विरोध में कांग्रेस बीजेपी की छत्तीसगढ़ सरकार पर हमलावर हैं।
छत्तीसगढ़ (CG Politics) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सुकमा पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी की विष्णुदेव सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि आदिवासियों को घुमाने से सरकार का पाप नहीं धुल जाता, डिप्टी सीएम विजय शर्मा कोयलीबेड़ा क्यों नहीं जाते।
वहां तीन निर्दोष आदिवासी की हत्या हुई है। इस सरकार में लगातार फर्जी मुठभेड़ हो रही है।
दुलिस के दावे को झूठ बता रहे ग्रामीण
बता दें कि 25 फरवरी को जवानों और नक्सलियों (CG Politics) के बीच थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास के इलाके में नक्सली कंपनी नंबर 5 के साथ मुठभेड़ हुई थी।
इसमे पुलिस ने तीन नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था। इधर 3 नक्सलियों के मारे जाने के पुलिस के दावे को ग्रामीणों ने झूठा बताया है।
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि तीनों ग्रामीणों की हत्या की गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने उनके ग्रामीण होने के साक्ष्य पेश किए हैं।
कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी
छत्तीसगढ़ (CG Politics) के कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इस मुठभेड़ की जांच कांग्रेस पार्टी करेगी।
इसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। समिति घटना स्थल पर जाएगी और रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को सौंपेगी। बता दें कि समिति का गठन पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में किया गया है।
तीन दिन में तैयार करेंगे रिपोर्ट
बता दें कि जांच समिति में पूर्व विधायक (CG Politics) सोरी संयोजक, पूर्व विधायक संतराम नेताम सदस्य, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई सदस्य, पूर्व विधायक शंकरलाल ध्रुव सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर सदस्य, प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर सदस्य को समिति में शामिल किया है। यह समिति तीन दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी।
नक्सली मुठभेड़ की होगी जांच
वन मंत्री केदार कश्यप ने कोयलीबेड़ा नक्सली (CG Politics) मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ में हुए सियासी संग्राम के बाद इसकी जांच की बात कही है।
उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति से कांग्रेस का कोई वास्ता नहीं है। 5 साल में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का काम इन्होंने किया है।
उन्होंने पीसीसी चीफ (CG Politics) पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज लोकसभा के बाद गायब हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस भी गायब हो जाएगी। चुनाव के बाद उन्हें ढूढ़ना पड़ेगा।
बीजेपी में हिम्मत है…
पीसीसी चीफ दीपक बैज (CG Politics) ने केदार कश्यप की चुनौती पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को रिपीट करें, फिर देखते हैं किसकी जीत होती है।
हम पहले से कह रहे हैं कि बीजेपी सांसादों (CG Politics) के टिकट काट रहे हैं। सरकार आदिवासियों को घुमाकर क्या सिद्ध करना चाहती है। इससे उनके पाप नहीं धुल जाएंगे। नक्सली मुठभेड़ के नाम पर आदिवासियों की हत्या की जा रही है।