अब निजी हाथों में देश के 3 और एयरपोर्ट, कैबिनेट ने दी मंजूरी -

अब निजी हाथों में देश के 3 और एयरपोर्ट, कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली।  केन्द्रीय कैबिनेट ने आज देश के तीन एयरपोर्टों को निजी हाथों में देना का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक, निजी भागीदारी के जरिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को किराए पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आज देश के 3 और एयरपोर्ट को निजी हाथों मंजूरी मिलने के बाद अब देश के 6 एयरपोर्ट निजी हाथों में हो गए।

प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

केन्द्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को लीज पर देने के बाद यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी और इसके साथ साथ एक नई कार्य क्षमता, नई ऊर्जा आएगी।

पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कैबिनेट के द्वारा लिए गए कई फैसलों  की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) को अधीनस्थ पदों के लिए सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) आयोजित करने का अधिकार दे दिया गया है। आप को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password