भोपाल: मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए काफी चैंका देने वाली खबर सामने आई है। जिसके अनुसार अब भोपाल समेत प्रदेस के सीहोर और कटनी स्थित जवाहर नवोदय स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। इसमें और भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इन नवोदय स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा।
केंद्र सरकान ने बजट में कहा था खोले जाएंगे नए सैनिक स्कूल
सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार ने बजट में कहा था। इस बारे में औपचारिक तौर पर खुलासा भी कर दिया गया है। जिसकी शुरुआत केंद्र के हालिया बजट सत्र में हुई थी। इसी के साथ सरकार ने पीपीपी मोड पर स्कूल खोलने का भी उल्लेख किया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा 26 फरवरी को नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर को इस बारे में पत्र भेजा गया था। इस कवायद को दो चरणों में पूरा करने का जिक्र पत्र में किया गया है।
वहीं भोपाल की नवोदय विद्यालय समिति ने 4 मार्च को इस बारे में अपने डिप्टी कमिश्नर को पत्र भेजा है। इसमें कन्वेंशनल सैनिक स्कूल का हवाला दिया है। जिसमें भोपाल सीहोर, कटनी समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर व ओडिशा के बालासोर में भी जवाहर नवोदय विद्यालय को सैनिक स्कूल बनाने का जिक्र है।