Rafale Fighter Aircraft: फ्रांस से भारत आए 3 और राफेल लड़ाकू विमान, वायु सेना की ताकत में हुआ और इजाफा

नई दिल्ली। (भाषा) फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमानों ने बुधवार को भारत के लिए उड़ान भरी और ये विमान रास्ते में कहीं भी नहीं रुकेंगे। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। दूतावास ने ट्विटर पर बताया कि रास्ते में संयुक्त अरब अमीरात का विमान इन लड़ाकू विमानों में आसमान में ही ईंधन भरेगा। उसने कहा कि इन विमानों से भारत की हवाई ताकत और बढ़ेगी।
The third batch of three Rafale aircraft landed at an IAF base a short while ago. They flew over 7000Km with in-flight refuelling. The aircraft got airborne earlier in the day from #IstresAirBase in France. IAF deeply appreciates the tanker support provided by UAE Air Force. pic.twitter.com/tykLthzVlx
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 27, 2021
पांच राफेल विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई 2020 को भारत पहुंचा था। इससे करीब चार साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया गया था। इन विमानों को पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। तीन राफेल का दूसरा जत्था तीन नवंबर को भारत पहुंचा था जबकि 27 जनवरी को तीन और विमान वायुसेना को मिले थे। भारत को अगले कुछ महीनों में फ्रांस से और राफेल विमान मिल सकते हैं।
Rafales were refueled in-flight by UAE Air Force tankers. This marks yet another milestone in the strong relationship between the two Air Forces.
Thank You UAE AF.@IndembAbuDhabi @Indian_Embassy pic.twitter.com/6gFwh0AnjR— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 31, 2021