बलरामपुर में मिले 3 मानव कंकाल: लापरवाही बरतने वाले TI के खिलाफ एक्शन, SP ने किया लाइन अटैच

3 Human Skeletons Found In Balrampur: मानव कंकाल मिलने का मामला सामने आया था। इस मामले में कार्रवाई के बाद अब लापरवाही बरतने वाले TI को लाईन अचैट कर दिया गया है।

बलरामपुर में मिले 3 मानव कंकाल: लापरवाही बरतने वाले TI के खिलाफ एक्शन, SP ने किया लाइन अटैच

3 Human Skeletons Found In Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बंद प्लांट शुक्रवार 15 नवंबर को एक खेत में तीन नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया था। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि इस मामले में कुसमी TI जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है। लापरवाही बरतने पर SP ने TI जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857662720646197358

क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में एक बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के पास स्थित खेत में तीन नर कंकाल मिले हैं। इन कंकालों में तीन खोपड़ियां और शरीर के अन्य हिस्से शामिल हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और फोरेंसिक टीम को बुला लिया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार इलाके की है।

ग्रामीणों ने कंकाल देख पुलिस को बुलाया

publive-image

शुक्रवार सुबह, दहेजवार गांव के ग्रामीण खेत में धान की फसल की कटाई करने पहुंचे थे। वे जब बंद पड़े ब्रिक्स प्लांट के पास गए, तो वहां कई जगहों पर हड्डियों के टुकड़े पड़े हुए थे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और आशंका जताई कि ये हड्डियां किसी लापता मां, बेटी और बेटे की हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: शादी पर तंज कसते हुए बोले धीरेंद्र शास्त्री, मेरी शादी देशव्यापी मुद्दा बन गई है

कंकाल देख कर ग्रामीण काफी दहशत में आ गए थे। पुलिस को सूचना देने के बाद, वे तुरंत मौके पर पहुंची और कंकालों को बरामद किया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इलाके में कोई कब्रगाह भी नहीं

जानकारी के मुताबिक, फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के मालिक द्वारिका गुप्ता हैं, जो कई महीनों से बंद पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां शवों को दफनाने का काम नहीं होता, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों ने खोपड़ी और अन्य हिस्सों को बाहर निकाल लिया हो, लेकिन इलाके में कोई कब्रगाह नहीं है।

बलरामपुर पुलिस के ASP शैलेन्द्र पांडेय ने नर कंकाल मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंकालों की जांच के लिए डॉक्टर और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। प्राथमिक जांच में ये कंकाल काफी पुराने लग रहे हैं। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये कंकाल कब के हैं और कहां से आए हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो कंकालों का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।

कंकालों के डीएनए टेस्ट के बाद होगा खुलासा

publive-image

बता दें कि कुसमी के वार्ड नंबर एक के निवासी सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36) और उनके बच्चे, बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान (17) और बेटा मिंटू (8) 27 सितंबर को बाजार जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से वे घर वापस नहीं लौटे। तीनों के लापता होने की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई गई थी। अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

बलरामपुर में मिले कंकालों को लेकर अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या ये कंकाल लापता हुए सूरजदेव ठाकुर के परिवार के हो सकते हैं। सूरजदेव ठाकुर को पुलिस टीम के साथ बलरामपुर लाया गया है, ताकि कंकालों का डीएनए टेस्ट किया जा सके और यह पुष्टि हो सके कि ये कंकाल उन्हीं के परिवार के लापता सदस्य के हैं।

यह भी पढ़ें- MP News: मृगवास गांव में शिवलिंग चोरी का मामला, SDOP के नेतृत्व में अब SIT करेगी जांच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article