CG News: बलरामपुर की ज्वेलरी शॉप में दिन-दहाड़े एक करोड़ की लूट, 3 बदमाशों ने कट्टा दिखाया और जेवर लेकर भागे

CG News: बलरामपुर की ज्वेलरी शॉप में दिन-दहाड़े एक करोड़ की लूट हो गई। 3 बदमाशों ने कट्टा दिखाया और जेवर लेकर भाग गए।

3 accused ran away with jewelery worth one crore from Balrampur jewelery shop CG News

CG News: बलरामपुर के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की लूट हो गई। 2 बाइक सवार बदमाश कट्टा दिखाकर एक करोड़ के जेवर लेकर भाग गए। राजेश ज्वेलरी शॉप नगर पालिका चौक पर है।

4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

राजेश ज्वेलरी शॉप के पास बाइक से 4 युवक पहुंचे। एक दुकान के बाहर खड़ा रहा और 3 दुकान के अंदर घुसे। दुकान में उस समय 2 ग्राहकों के साथ दुकान संचालक राजेश सोनी मौजूद थे। लुटेरों ने सभी को अपने कब्जे में लिया और धमकाकर चुप कराया।

कट्टा दिखाकर लूटे जेवर

बदमाशों ने दुकान संचालक राजेश सोनी को कट्टा दिखाया। उन्हें जमीन पर बैठा दिया और उनसे लॉकर खुलवाकर सोने के जेवर निकाल लिए। लूटपाट के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा: अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित, सीएम साय ने की थी घोषणा

अभी लुटेरों का कोई पता नहीं

वारदात के बाद दुकान संचालक ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। FIR दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। झारखंड की सीमा पर नाकाबंदी की गई है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चला है। दुकान संचालक राजेश सोनी ने बताया कि बदमाश करीब एक करोड़ का सोना और जेवरात लेकर भागे हैं।

रामानुजगंज में पहले भी हुईं लूट की वारदात

रामानुजगंज की ज्वेलरी शॉप से उठाईगिरी और लूटपाट की वारदात पहले भी हो चुकी हैं। अब तक कई आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। राजेश ज्वेलरी शॉप में हुई वारदात के बाद व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें:विदेशी मेहमानों की पहली पसंद बस्‍तर का दशहरा, ट्राइबल कल्‍चर जानने बुक किए स्‍टे होम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article