IND vs ENG: दूसरा टी20 मैच आज, भारत पर दबाव, भारतीय कप्तान से बड़ी पारी की आस

नई दिल्ली। टी20 सीरीज (India vs England) का दूसरा मैच आज होने जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने आसानी से 8 विकेट से जीता था। ऐसे में इंग्लिश टीम के हौसले बुलंद होंगे। दूसरी ओर टीम इंडिया के पास संभलने का भी वक्त नहीं है। पहले और दूसरे मैच में सिर्फ एक दिन का गैप था। यानी हार के बाद भी टीम इंडिया अधिक बदलाव नहीं कर सकती। (IND vs ENG)हालांकि टीम में एक बदलाव हो सकता है।
कोहली से बड़ी पारी की आस
भारतीय कप्तान 3 हजार के आंकड़े से 72 रन दूर हैं। टी-20 इंटरनेशनल (IND vs ENG) में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली पहले क्रिकेटर होंगे। फिलहाल, उन्होंने 86 मैच में 49.62 की औसत से 2928 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋ षभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफरा आर्चर।