Bengal Election 2021: 291 कैंडिडेट के नाम जारी, 50 महिलाओं को मौका, नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता
पश्चिम बंगाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने 291 उम्मीदवारों (Bengal Election 2021)की सूची जारी कर दी है। बता दें कि पार्टी 291 सीट पर ही चुनाव लड़ेगी। तीन सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। ममता के करीबियों का कहना है कि शुक्रवार को दीदी अपना लकी दिन मानती हैं। इसी वजह से उन्होंने उम्मीदवारों के एलान के लिए इस दिन को चुना। बता दें कि साल 2011 और 2016 में भी ममता बनर्जी ने टीएमसी भवन से ही शुक्रवार के दिन उम्मीदवारों का एलान किया था। ममता बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। माना जा रहा है कि यहां उनका सीधा मुकाबला सुवेंदु अधिकारी से होगा, लेकिन यह भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद स्पष्ट होगा। उनकी परंपरागत भवानीपुर सीट से सोवनदेब चट्टोपाध्याय मैदान में उतरेंगे।
I thank Tejashwi Yadav, Arvind Kejriwal, Hemant Soren and Shiv Sena for extending their support to me: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/NxbF567UTV
— ANI (@ANI) March 5, 2021
मुस्लिम वोटर होंगे निर्णायक
भवानीपुर विधान सभा क्षेत्र में करीब 90 हजार बंगाली मतदाता, 50 हजार (Bengal Election 2021)गैर बंगाली मतदाता और करीब 45,000 मुस्लिम वोटर हैं. बीजेपी बंगाली मानुष और गैर बंगाली दोनों को रिझाने में जुटी है. माना जा रहा है कि इस सीट पर मुस्लिम वोट निर्णायक हो सकते हैं.
0 Comments