राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 261 नये मामले

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

जयपुर, 17 जनवरी (भाषा) राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 261 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,181 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 2747 हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2747 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 511, जोधपुर में 299, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 496 लोग संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,07,384 लोग ठीक हो चुके हैं।

संक्रमण के 261 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,15,181 हो गयी जिनमें से 5050 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 44, कोटा में 37, जोधपुर में 35, नागौर में 27 नये संक्रमित शामिल हैं।

भाषा पृथ्वी

शोभना

शोभना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article