26/11 attack: राहुल गांधी ने मुंबई हमले में जान गंवाने वालों को अर्पित की श्रद्धांजलि

26/11 attack: राहुल गांधी ने मुंबई हमले में जान गंवाने वालों को अर्पित की श्रद्धांजलि 26/11 attack: Rahul Gandhi pays tribute to those who lost their lives in Mumbai attack

26/11 attack: राहुल गांधी ने मुंबई हमले में जान गंवाने वालों को अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है।आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है। जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है। परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘26/11 के वीरों को नमन। जय हिंद!’’ उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article