Chhattisgarh News: 23वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, बस्तर में होगा सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप

23वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बस्तर को प्रतियोगिता की मेजबानी

Chhattisgarh News: 23वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, बस्तर में होगा सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप

बस्तर। 23वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत बस्तर में सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिसमें जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन मौजूद रहे रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर को फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही बस्तर में खेल के मैदान को लेकर भी आश्वासन दिया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों को विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात घूमाने की भी बात कही।

विधायक जैन ने खिलाड़ियों किया संबोधित

बस्तर को फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात है। सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर यह बात स्थानीय विधायक रेखचंद जैन ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने खेल मैदानों के जीर्णोद्धार के लिए सीएम बघेल का आभार माना। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी वही सफल होते हैं, जिनकी निगाह गोलपोस्ट पर होती है।

23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने शहर को खेल मैदानों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जयकारा भी लगवाया। संबोधन से पूर्व श्री जैन ने अन्य अतिथियों संग मां सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

160 खिलाड़ी प्रतियोगिता में लेंगे भाग

विधायक रेखचंद जैन के आग्रह पर कलेक्टर ने मेजबान खिलाडियों को विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात स्थल पूरी सुरक्षा के साथ घुमाने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। बस्तर कलेक्टर ने बताया कि 160 खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:

Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा

MP Weather Update: जबलपुर सहित इन जिलों में Heavy Rain का Red Alert, स्कूलों में छुट्टी, 5 अगस्त यही रहेगा मौसम का हाल

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Side Effects of WFH: क्या आप भी कई घंटों एक जगह बैठकर करते हैं काम, सेहत के लिए ऐसे होता है नुकसानदायक

Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article