उत्तराखंड में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

देहरादून, 16 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए जबकि चार और मरीजों मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 226 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,691 हो गयी है जबकि चार और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 1606 हो गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक नैनीताल में 40, हरिद्वार में 31, उधमसिंह नगर में 18, अल्मोड़ा में 14, टेहरी में नौ, पिथौरागढ़ में आठ, चमोली में छह , बागेश्वर, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में दो दो नये मरीज सामने आये हैं।

शनिवार को राज्य में चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक राज्य में 1606 मरीज जान गंवा चुके हैं ।

राज्य में अब तक कुल 89,454 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1282 मरीज राज्य से बाहर चले गये। फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,349 है ।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article