Uttar Pradesh News: मजदूर के खाते में आए 221 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स का नोटिस देखकर उड़े होश

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को उसके बैंक खाते में जमा दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये के संबंध में आयकर नोटिस भेजा गया है।

Uttar Pradesh News: मजदूर के खाते में आए 221 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स का नोटिस देखकर उड़े होश

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को उसके बैंक खाते में जमा दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये के संबंध में आयकर नोटिस भेजा गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को

कुछ दिन पहले यह नोटिस मिला था।

इनकम टैक्स का मिला नोटिस 

निषाद ने कहा, ‘‘मैं एक मजदूर के रूप में काम करता हूं। मुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’नोटिस में निषाद को 20 अक्टूबर या उससे पहले बैंक खाते और लेनदेन के विवरण के

साथ स्थानीय आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।    यह नोटिस गांव में चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इसने निषाद परिवार को चिंता में डाल दिया है।

‘कुछ साल पहले खो गया था पैन कार्ड

निषाद ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मेरा पैन कार्ड खो गया था। मेरा मानना है कि किसी ने मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है।’’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने

लालगंज थाने के प्रभारी से मामले की जानकारी जुटाने को कहा है।’’     इस बारे में स्थानीय आयकर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

बेहद खास है नासा का साइकी एस्ट्रॉइड मिशन, धरती के इस रहस्य को सुलझाएगा

Karnataka Government: 21 नए तालुकाओं को सूखा प्रभावित घोषित करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को रहेगा मूल नक्षत्र, ये रहा राहुकाल, गुलिक काल और शुभ मुहूर्त

Navratri 2023: नवरात्रि के छठवें दिन हल्दी की गांठों का ये उपाय, दूर करेगा शादी की सभी बाधाएं, जानें तरीका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article