हाइलाइट्स
-
पहले चरण में 8 से 10, दूसरे में 19 से 30 मई तक होगा काम
-
इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का होगा काम
-
रद्द होने वाली ट्रेनों में कई एक्सप्रेस ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें हैं
Railway Maintenance: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेलवे के द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके लिए दो चरण में काम होगा। इस बीच रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द किया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
इन एक्सप्रेस ट्रेनों में कई यात्रियों ने गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा था, लेकिन इन ट्रेनों के रद्द होने से इन यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करना पड़ सकती है।
नागपुर रेल मंडल (Railway Maintenance) द्वारा इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम किया जाएगा। यह काम दो चरणों में होगा। पहले चरण में 8 मई से 10 मई तक काम होगा।
इसके बाद दूसरे चरण में 19 से 30 मई तक काम होगा। इसके चलते रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द किया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
इसके चलते लोकल ट्रेन (Railway Maintenance) से सफर करने वाले यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
अन्य ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग
छत्तीसगढ़ में आए दिन रेलवे (Railway Maintenance) के द्वारा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर रद्द की जा रही ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्रियों के एक से दो महीने पहले से ही टिकट बुक थे।
ऐसे में रेलवे द्वारा ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस दौरान वे बच्चे भी मायूस हैं, जिन्हें परिवार के साथ गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए जाने की प्लानिंग की थी।
इधर जो ट्रेनें चल रही हैं, उन ट्रेनों में पहले से ही लंबी वेटिंग चल रही है।
इन तारीख पर रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
रेलवे ने जानकारी दी है कि टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (Railway Maintenance) 6 से 8 मई तक रद्द रहेगी। इसी तरह डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल,
रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल,
तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी- इतवारी पैसेंजर स्पेशल और तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस, नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस ट्रेनें 8 से 10 मई तक कई ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इसके अलावा गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल व शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस तक 9 से 11 मई इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Priyanka Gandhi Visit CG: Korba Lok Sabha Seat पर ज्योत्सना के पक्ष में प्रचार करेंगी प्रियंका, क्यों है यह सीट खास?
इन ट्रेनों को अस्थाई रूप से किया द्द
बता दें कि इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (Railway Maintenance) 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 और 31 मई। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 7, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 एवं 30 मई।
नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 19 से 30 मई। शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 20 से 31 मई तक रद्द रहेगी।