/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vidhansabha.jpg)
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का आगामी सत्र 21 सितंबर से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी श्रीवास्तव(AP Srivastav) ने बताया कि सत्र आहूत करने के संबंध में राज्यपाल की ओर से अनुमोदित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने आज जारी कर दी। इस सत्र में बजट को मंजूरी मिलेगी और इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा।
कोरोना के कारण सत्र कर दिया गया था स्थगित
इससे पहले विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगा। 5 दिवसीय इस सत्र में कुल 5 बैठकें होनी थी। 5 दिन के इस सत्र में प्रदेश का बजट भी पारित होना था। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सत्र स्थगित कर दिया गया था।
राज्यपाल की मुहर लगने के बाद गतिविधियां की जाएगी पूरी
आपको बता दें सीएम शिवराज की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने यह प्रस्ताव राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेज दिया है। जहां राज्यपाल की मुहर लगने के बाद आगे की गतिविधियां पूरी की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us