लखनऊ, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा इस महामारी के 1166 नए मामलों की पुष्टि की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8266 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 1166 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वक्त 16,229 मरीजों का इलाज चल रहा है।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 5,78,697 मामले सामने आए हैं जिनमें से 5,54,202 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह राज्य में कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 95.75 प्रतिशत हो गई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 1,40,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।
भाषा सलीम देवेंद्र
देवेंद्र