Corona Update: गुरुवार को मिले 2091 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 70 फीसदी मरीज घर में हैं क्वारंटीन...

Corona Update: गुरुवार को मिले 2091 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 70 फीसदी मरीज घर में हैं क्वारंटीन…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर दिन पर दिन पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 2091 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपने हेल्थ बुलेटिन में संक्रमित मरीजों की जानकारी दी है। यह सभी मरीज गुरुवार को संक्रमित हुए हैं। अब प्रदेश में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 12,038 हो गई है। राजधानी में गुरुवार को ही अकेले 425 नए मरीजों की पहचान की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों के संक्रमित होने पर मौत का आंकड़ा काफी कम है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार सहित प्रशासन के तमाम आला अधिकारी सख्ती में नजर आ रहे हैं। नाइट में कर्फ्यू के साथ होली पर भी काफी पाबंदियां लगाई गईं हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोकथाम के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

रोजाना की जा रही हजारों लोगों की जांच…
बता दें कि प्रदेश में रोजाना कोरोना मरीजों की जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। वर्तमान में प्रदेश में एक दिन में जांच करने की क्षमता 33 हजार 780 सैंपल्स की है। हालांकि रोजाना इतना सैंपल नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेशभर के 29 हजार 123 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई है। इनमें से 28 हजार 500 लोगों की जांच की रिपोर्ट आ गई थी। इन रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 2091 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि प्रदेशभर में 28 केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है। साथ ही जरूरत पड़ने पर सैंपल बाहर की प्रयोगशालाओं में भी भेजे जा रहे हैं। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित तमाम बड़े शहरों में कोरोना की जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password