तेलंगाना में कोविड-19 के 206 नए मामले आए सामने, दो और लोगों की मौत

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) हैदराबाद में कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,91,872 हो गए। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,579 हो गई।

सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए 17 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 45 नए मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर में 17 और रंगारेड्डी में 16 नए मामले सामने आए।

राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 2,91,872 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,86,244 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उसने बताया कि राज्य में अभी 4,049 लोगों का कोरेाना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

राज्य में अभी तक 74.83 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.07 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article