बरसात का मौसम आते ही फैशन की ज़रूरतें भी बदलने लगी हैं। महिलाएं अब ऐसे कपड़ों की तलाश में हैं जो नमी और फुहारों के बीच भी स्टाइलिश और आरामदायक बने रहें। इस समय सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं हल्के और जल्दी सूखने वाले फैब्रिक, जैसे कॉटन और रेयॉन। मिडी ड्रेस, ए-लाइन कुर्ते और को-ऑर्ड सेट्स जैसे आउटफिट्स ट्रेंड में हैं, जो दिखने में भी स्मार्ट हैं और पहनने में भी आसान। रंगों की बात करें तो इस सीज़न में खास तौर पर ब्राइट और डार्क शेड्स, जैसे नीला, हरा, नारंगी, नीला, और बरन्ट ऑरेंज, ट्रेंड में हैं। ये रंग न सिर्फ दिखने में आकर्षक लगते हैं, बल्कि बारिश और कीचड़ में साफ़ छुप भी जाते हैं। वहीं, एक्सेसरीज़ में ट्रेंच कोट, वाटरप्रूफ बैग और जेली सैंडल जैसे ऑप्शन्स को लोग अपनी डेली लुक का हिस्सा बना रहे हैं। साफ है, इस सीज़न में फैशन सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि प्रेक्टिकलिटी की भी पहचान बन चुका है।