2022 Audi A8 L launch: वैसे तो कई स्पेशल कारें मार्केट में लॉन्च हो रही है लेकिन हाल ही में मार्केट में प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने भारत में मंगलवार को अपनी पॉपुलर और प्रीमियम सेडान कार ए8 एल (2022 Audi A8 L) को लॉन्च कर दिया। जिसे खरीदने वालों की होड़ सी मार्केट में लग गई है।
जानें कार में क्या मिल सकते फीचर्स
आपको बताते चलें कि, कंपनी ने इसे दो वेरिएंट-Celebration Edition और Technology Edition में पेश किया गया है. Technology Edition की एक्सशोरूम कीमत 1.57 करोड़ रुपये है तो वहीं पर इसकी शुरूआती कीमत 1.29 रोड़ रुपये के आसपास रखी गई है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो, कार में मीडिया और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनॉरमिक सनरूफ, टेल लाइट सिग्नेचर के साथ OLED रीयर लाइट, डिजिटल मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, फर्स्ट क्लास केबिन, कम्फर्टेबल सीट मौजूद हैं। वहीं इसके इंजन की बात की जाए तो, फेसलिफ्ट कार में 3.0 लीटर के टीएफएसआई (पेट्रोल) 48 वॉल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड इंजन लगा है. इसका इंजन 340 एचपी और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।
जानें कैसा मिल रहा फुट मसाज सिस्टम
आपको बताते चलें कि, इस कार में आठ स्टैंडर्ड कलर में उपलब्ध है तो वहीं पर कंपनी ने यह कार (Audi A8 L) पेश किया है कार में कई खास फीचर्स मौजूद हैं लेकिन एक बेहद खास फीचर्स है फुट मसाज का, जिसमें सेकेंड रो साइड पैसेंजर सीट में तीन पैरों के साइज का हीटेड फुट मसाज सिस्टम लगा है। इसके अलावा पिछली सीट पर एंटरटेनमेंट सिस्टम, रियर सीट रिमोट, बैंग एंड ओल्यूएफसन का एडवांस 3 डी साउंड सिस्टम (1920 वॉट, 3 स्पीकर), मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट्स, अनुकूल लाइटिंग पैकेज प्लस, हेड अप डिस्प्ले सहित कई दूसरे फीचर्स आपको मिल रहा है।